जितनी स्पीड से ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं.
ऑनलाइन डेटिंग को लेकर बहुत सारी बातें अब होने लगी हैं. ये डेटिंग एप्स ऑनलाइन आपको किसी पार्टनर से मिलने में मदद करते हैं, लेकिन क्या वो पार्टनर सही है और आप कहीं किसी खतरे में तो नहीं ये केवल आप ही तय कर सकते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पेड हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई इंसान या प्रॉस्पेक्ट पार्टनर आपसे पैसे मांग रहा है तो सावधान हो जाएं.
ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो लोग रिलेशनशिप में जाते समय बहुत जल्दबाजी करने की कोशिश करते हैं.
कई बार लोग पर्सनल इन्फोर्मेशन बहुत जल्दी शेयर करने लगते हैं. अगर आप किसी से सिर्फ ऑनलाइन ही मिली हैं तो उससे पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर ना करें.
अगर किसी की प्रोफाइल में सिर्फ एक ही फोटो है, अपने बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी है, बहुत ज्यादा बातें छुपाने की कोशिश करता है, अगर बार-बार किसी से कुछ पूछने के बाद भी सही जवाब नहीं मिल रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
2020 में प्यू रिसर्च सेंटर स्टडी की एक रिसर्च ने बताया था कि ऑनलाइन डेटिंग करने वाली कई महिलाओं को इन एप्स या साइट्स पर हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा है.
18 से 34 साल की उम्र की 57% महिलाओं का दावा था कि उन्हें अभद्र मैसेज भेजे जाते थे. यहां तक कि टीनएज लड़कियां जो 15-17 साल की थीं उन्हें भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.
2017 की ऐसी ही स्टडी बताती है कि 36% ऑनलाइन डेटर्स को उनके पार्टनर या तो बहुत ज्यादा अपसेट करते हैं या फिर उनके इंटरेक्शन्स बहुत ज्यादा खराब लगते हैं.