ईयरफोन लगाने के नुकसान

(Photos credit: Unsplash /Pixels)

आज कल ज्यादातर लोग शोरगुल से बचने के लिए कान में इयरफोन और हेडफोन लगाते हैं. कुछ लोग फैशनेबल दिखने के लिए भी हेडफोन लगाते हैं.

घर हो या ऑफिस इन दिनों अधिकतर लोग आपको कान में ईयरफोन लगाए हुए दिख जाएंगे.

सफर के दौरान भी कुछ लोग फिल्म देखने के लिए तो कई लोग गाने सुनने के लिए घंटों इयरफोन लगाकर रखते हैं.

घंटों तक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से काफी नुकसान होता है. आइए जानते हैं ज्यादा इयरफोन लगाने के क्या-क्या नुकसान हैं?

1. लंबे समय तक कान में हेडफोन लगाने से ब्लड फ्लो में चेंज हो सकता है जिससे कानों को नुकसान हो सकता है. इससे ईयर इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

2. कान में ज्यादा देर ईयरफोन लगाने और तेज आवाज वाले हेडफोन मेंटल हेल्थ खराब कर सकते हैं. कई बार चिंता और तनाव की भी वजह बनती है.

3. अगर ईयरफोन का साइज कानों के हिसाब से ठीक नहीं है. ऐसे ईयरफोन ज्यादा देर तक लगाए रहते हैं तो कान में दर्द और सूजन हो सकती है.

4. घंटों तक इयरफोन पर गाने सुनने से कान के साथ-साथ दिल पर भी असर पड़ता है. इससे दिल की धड़कन काफी तेज हो जाती है.

5. लंबे समय तक हेडफोन और इयरफोन लगाकर रखते हैं तो बहरेपन का भी खतरा बढ़ जाता है. सुनने की क्षमता पर भी काफी असर होता है.