शिरडी भारत की सबसे पवित्र भूमि और एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है. यहां शिरडी साईं बाबा का बहुत प्रसिद्ध पवित्र मंदिर है.
साईं बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए हर साल हजारों भक्त इस स्थान पर आते हैं. शिरडी महाराष्ट्र राज्य में अहमदनगर जिले के पास स्थित है.
साईंनाथ पर लोगों की आस्था इस कदर है, कि उनके दर्शन के लिए लोग 7-8 घंटे भी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करते हैं.
मुंबई से लगभग 300 किमी दूर स्थित शिरडी को साईं बाबा का घर माना जाता है. आपको बता दें कि साईंबाबा एक संत थे, जिन्होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा की.
जब साईं बाबा शिरडी आते थे, तो वह अपना ज्यादातर समय एक नीम के पेड़ के नीचे बिताते थे. जिसे अब गुरूस्थान के नाम से जाना जाता है.
शिरडी में साईं बाबा मंदिर का निर्माण 1922 में किया गया था. साईं बाबा के निधन के चार साल बाद यह मंदिर बनाया गया था.
नागपुर के एक करोड़पति श्रीमंत गोपालराव साईं बाबा के बड़े भक्त थे. उन्होंने बाबा के निधन के बाद मंदिर बनाने का फैसला किया गया.
फिलहाल मंदिर का स्वामित्व और संचालन श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के पास है. आंध्र प्रदेश में तिरूपति के बाद यह दूसरा अमीर मंदिर है.
शिरडी धाम की महिमा बहुत ज्यादा है. लोगों का मानना है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की हर तकलीफ साईं बाबा दूर करते हैं और यहां सबकी मन्नत पूरी होती है.