हम सभी हेल्दी रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. लेकिन कई बार हर टॉक्सिक लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं.
बेशक आप ऐसे लोगों के साथ प्यार में हैं लेकिन लॉन्ग टर्म रिलेशन के लिए ये ठीक नहीं है. इसलिए आपको तुरंत इससे बाहर निकल जाना चाहिए.
आइए जानते हैं किस तरह के लोग टॉक्सिक होते हैं.
बिना वजह अगर कोई लगातार आपकी आलोचना करता रहे तो वो टॉक्सिक है.
अगर आपका पार्टनर आपका हर काम नियंत्रित करने की कोशिश करे तो वह टॉक्सिक है.
अगर आपका पार्टनर आपको बार-बार नीचा दिखाता हो.
अगर आपके पार्टनर की बात आपको उदास कर रही है. तो वो आपके लिए टॉक्सिक है.
आपकी हर बात पर संदेह करना, जिससे आपका आत्मसम्मान गिरता है, ये भी टॉक्सिक रिलेशन का संकेत है.