अब जापान नहीं इस देश का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल

लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी हेनली एंड पार्टनर्स हर साल दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करती है.

-------------------------------------

-------------------------------------

2023 की ग्लोबल रैंकिंग हाल में जारी हुई है. लगभग 5 साल के बाद ये पहली बार है जब जापान इस लिस्ट में नंबर-1 की पोजिशन पर नहीं है.

-------------------------------------

हेनरी पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक इस साल सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल पासपोर्ट बनकर उभरा है.

सिंगापुर के पासपोर्ट के साथ आप दुनिया के 192 देशों में वीजा के बिना ट्रैवल कर सकते हैं.

-------------------------------------

जापान अब लिस्ट में खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है. जापान के पासपोर्ट के साथ 189 देशों में वीजा के बिना यात्रा हो सकती है.

-------------------------------------

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूरोप के 3 देश जर्मनी, इटली और स्पेन हैं. इन तीनों देश का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 190 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं.

-------------------------------------

तीसरे नंबर पर जापान के साथ ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लग्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के पासपोर्ट भी हैं.

-------------------------------------

इस रैंकिंग में भारत का स्थान 80वां है. भारतीय पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 57 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं.

-------------------------------------

इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी मुल्क चीन की रैकिंग 63 है, जबकि पाकिस्तान की रैंकिंग 100 है. चीन के लोग 80 देशों में और पाकिस्तान के लोग 33 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं.

-------------------------------------