सिनेमा जगत के मशहूर गायक, मुकेश को 'The Man of Golden Voice' कहा जाता था. लोग आज भी उनकी आवाज के दीवाने हैं.
उनकी आवाज का जादू इस कदर था कि मशहूर डायरेक्टर और एक्टर, राज कपूर की लगभग सभी फिल्मों में उन्होंने ही आवाज दी.
उन्होंने राज कपूर के लिए इतने गाने गाए कि लोग उन्हें 'राज कपूर की आवाज' के नाम से जानने लगे. यहां तक कि उनके देहांत पर राज कपूर ने खुद कहा कि उन्होंने अपनी आवाज खो दी.
अगर आपको पुराने गाने सुनने का शौक है तो मुकेश के इन गानों को जरूर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें.
फिल्म: शोर, 1972 गाना: एक प्यार का नगमा है… यह गाना इतना हिट रहा था कि इसे मिलेनियम सॉन्ग का खिताब भी दिया गया था. इस गाने को संतोष आनंद ने लिखा था और इसका संगीत लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ने दिया था. गाने को मुकेश और लता मंगेश्करने आवाज दी थी.
फिल्म: श्री 420, 1955 गाना: प्यार हुआ इकरार हुआ है… शंकर जय किशन के संगीत से सजे इस गाने को लता मंगेशकर और मन्ना डे ने गाया था. शैलेंद्र के लिखे इस गीत का जादू आज भी पहले जैसा ही है.
फिल्म: कभी कभी, 1976 गाना: कभी कभी मेरे दिल में… साहिर लुधियानवी का लिखित यह गीत राखी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. इस गाने को खय्याम ने संगीत से सजाया था. गानें को मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था.
फिल्म: लोफर, 1973 गाना: आज मौसम बड़ा बेईमान है… धर्मेंद्र और मुमताज पर यह गाना फिल्माया गया था. इस हिट गाने को आनंद बख्शी ने लिखा और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने इसे संगीतबद्ध किया था. इस गाने को मोहम्मद रफी साहब ने गाया था.
फिल्म: वो कौन थी, 1964 गाना: लग जा गले कि फिर ये हंसी रात… साधना और मनोज कुमार पर पिक्चराइज यह गाना लता मंगेशकर के क्लासिक हिट में शुमार किया जाता है. इस गाने को राता मेहंदी अली खान ने लिखा था और मदन मोहन ने इसे संगीत दिया था.
फिल्म: कटी पतंग, 1970 गाना: आज ना छोड़ेंगे… आनंद बख्शी के लिखे इस गीत को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था. एसडी बर्मन के संगीत से सजा यह गाना आज भी होली के मौके पर जरूर बजता है.