पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के पास भी हैं ये गाय

Images Credit: Meta AI

अगर आपको मेला देखना बेहद पसंद है तो आप राजस्थान का पुष्कर मेला देखने ज़रूर जाएं. इसमें भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं.

पुष्कर मेले की शुरुआत 9 नवम्बर से हो चुकी है और 15 नवंबर तक चलेगी. अलग-अलग जगहों से आए जानवर मेले को अलग और भव्य बना रहे हैं.

इस बार इंटरनेशनल पुष्कर पशु मेला में आकर्षण का केंद्र एक गाय है. ये दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं. इस गाय को देखने के लिए भीड़ लग रही है.

ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं. इस नस्ल की गाय बहुत छोटी होती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भी पुंगनूर नस्ल की गायें हैं.

पुंगनूर मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की नस्ल है. गाय की इस नस्ल का नाम दक्कन पठार के दक्षिण-पूर्वी सिरे पर स्थित चित्तूर जिले के पुंगनूर के नाम पर रखा गया है.

पुंगनूर नस्ल की गाय की हाइट 28 से 36 इंच होती है. एक गाय रोजाना 3 किलोग्राम चारा खाती है और 3 से 5 लीटर दूध देती है.

धार्मिक मान्यता है कि इस नस्ल की गायों को ऋषि-मुनि पाालते थे. लेकिन धीरे-धीरे विदेशी नस्लों की गायों के आने से ये विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई हैं.

मान्यता है कि जब देवताओं और दानवों ने समुद्र मंथन किया था तो उसमें से इस नस्ल की सुरभि गाय निकली थी. इसे कामधेनु भी कहा जाता है.