ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, रहते हैं बस 27 आदमी

पृथ्वी पर देशों की संख्या 240 है लेकिन संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मान्यता प्राप्त देशों की संख्या 195 है.

भारत चीन, रूस और अमेरिका जैसे देश न सिर्फ आबादी में सबसे ज्यादा हैं बल्कि क्षेत्रफल में भी बड़े हैं.

लेकिन इंग्लैंड के पास एक ऐसा देश है जिसकी आबादी महज 27 और क्षेत्रफल महज 250 मीटर है.

दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम 'सीलैंड' है. यह इंग्लैंड के सफोल्क बीच से करीब 10 किमी की दूरी पर है.

समुद्री किले पर बसे हुए इस देश पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है.

अक्टूबर 2012 में रॉय बेट्स नाम के व्यक्ति ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित किया. लेकिन बेट्स के मरने के बाद उनके बेटे माइकल का सीलैंड पर शासन है.

बस 250 मीटर की क्षेत्रफल वाले इस देश की हालत बेहद खराब है. किला लगभग खंडहर हो चुका है. 

यह देश समुद्र के बीचो-बीच है. ऐसे में यहां पर संसाधन की भी बेहद कमी है.

अगर कोई सीलैंड जाना चाहता है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्थिति और अन्य कारणों की वजह से इस देश के वीजा के लिए फिलहाल आवेदन बंद है.