हमेशा नया जैसा काम करेगा स्मार्टफोन, फॉलो करें ये टिप्स
स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसकी बॉडी की सुरक्षा का इंतजाम करें. इसके लिए आप फोन को स्क्रैच से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास और फोन कवर लगा सकते हैं.
फोन की बैटरी का ध्यान रखें. इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं. साथ ही फोन को उसके ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें.
स्मार्टफोन पुराना होने के साथ ही इसमें हैंग और धीमा होने की समस्या आने लगती है. इसके पीछे का कारण मेमोरी फुल होना होता है. इसलिए हमेशा मेमोरी का ख्याल रखें.
फोन में अनचाहे फाइल को डिलीट करें. इससे फोन की मेमोरी खाली रहेगी और आप लंबे समय तक इसका उपयोग कर पाएंगे.
बिना का काम के ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल कर दें.
दो से ज्यादा ओएस अपडेट करने से बचें. असल में ज्यादा ओएस अपडेट से भी फोन धीमा हो जाता है.
अनजान सोर्स ऐप डाउनलोड करने से बचें. असल में थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से फोन की लाइफ कम होती है. वहीं डाटा चोरी होने का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है.
सप्ताह या महीने में एक दो बार मैनुअली ऑफ करें. इससे बेकार कैशे फाइल डिलीट हो जाती हैं और फोन नए जैसा काम करता है.