गर्मी में चार्जिंग के दौरान मोबाइल हो जाता है गर्म, आजमाएं ये टिप्स

हमेशा अपने स्मार्टफोन को ओरिजनल चार्जर से चार्ज करें. दरअसल दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन गर्म होने लगते हैं. 

स्मार्टफोन को चार्जिंग के दौरान हीटिंग से बचाने के लिए बैटरी सेवर ऑन कर दें. इससे सिर्फ बैटरी की लाइफ ही नहीं बढ़ती है, बल्कि फोन भी जल्दी से चार्ज हो जाता है. 

फोन को जब भी चार्ज पर लगाएं तो इंटरनेट ऑफ कर दें. इंटरनेट ऑन रहने पर कई ऐप्स और ब्राउजिंग कंटेंट बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. जिसके चलते फोन गर्म होने लगता है. 

बहुत लोग अपना फोन यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज करते है. इससे न सिर्फ स्मार्टफोन की बैटरी खराब होती है, बल्कि वह हीट भी होता है. 

फोन को हमेशा हार्ड सर्फेस पर रखकर चार्ज करें. हार्ड सर्फेस पर फोन रखकर चार्ज करने से इसकी हीटिंग निकलती रहती है, जबकि सोफा, बेड जैसी जगहों पर फोन रखकर चार्ज करने से वह गर्म होता रहता है. 

पूरी रात मोबाइल को चार्ज करने से बचें. रातभर फोन को चार्ज पर लगाने से ये ओवरचार्ज होता है जिसका इसर बैटरी पर पड़ता है. ऐसा करने से ओवरहीटिंग भी होती है. 

बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जो अधिक प्रोसेसिंग पावर और ग्राफिक्स के साथ आते हैं. जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इससे मोबाइल ओवरहीट होता है. 

बहुत से लोग ऐसे फोन कवर का इस्तेमाल करते हैं जो उसे पूरी तरह पैक हो जाता है. ऐसे में फोन का हीट बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में फोन गर्म होने लगता है. अगर ऐसे कवर का इस्तेमाल करते हैं तो चार्जिंग के दौरान उसे हटा दें.