आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो कुछ ऐसे सीक्रेट कोड्स हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. इससे यूजर्स फोन की पूरी जानकारी सही-सही हासिल कर सकते हैं.
चलिए आपको उन सीक्रेट कोड्स के बारे में बताते हैं. जिसको जानना आपको कई बार फायदा पहुंचा सकता है.
##34971539## सीक्रेट कोड से आप अपने स्मार्टफोन की कैमरे की जानकारी पता कर सकते हैं. आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
*#21# एक ऐसा कोड है, जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी कॉल, डेटा या फिर नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया गया है.
#0# कोड से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके फोन का डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, सेंसर सही से काम कर रहा है या नहीं.
*#07# सीक्रेट कोड आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है. इसका मतलब है कि आप इसकी मदद से फोन से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी ले सकते हैं.
*#06# कोड से आप अपना IMEI नंबर का पता कर सकते हैं. फोन खो जाने पर इस आईएमईआई नंबर की जरूरत पड़ती है.
2767*3855# सीक्रेट कोड को अपने डायल पैड पर टाइप करेंगे तो इससे आपका स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा. ध्यान रहे रीसेट होने पर फोन का डाटा चला जाएगा.
##4636## कोड से अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी हासिल कर सकते हैं.