मशहूर टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी वर्तमान समय में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
वह सरकार में भारत की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री हैं. साथी ही, भारत की और मानव संसाधन विकास और कपड़ा मंत्री के रूप में पद संभालने वाली पहली महिला मंत्री थीं.
लेकिन सब जानते हैं कि राजनीति से पहले स्मृति टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा थीं. उन्होंने स्टार प्लस के सबसे मशहूर शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, में ठेठ गुजराती बहू का किरदार निभाया था.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बहुत हिट रहा और 8 साल चला. इसने देश में 'K' सीरियल्स के ट्रेंड को जन्म दिया.
स्मृति ईरानी के पास सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लोकप्रिय) के लिए लगातार पांच भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, चार भारतीय टेली पुरस्कार, आठ स्टार परिवार पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड है.
साल 2003 में, स्मृति भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2004 में महाराष्ट्र यूथ विंग की उपाध्यक्ष बनीं. बाद में उन्हें भाजपा की केंद्रीय समिति के कार्यकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया.
उन्हें 2010 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था और फिर उन्हें भाजपा की महिला शाखा, भाजपा महिला मोर्चा की अखिल भारतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
2014 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वह हार गई थीं. लेकिन 26 मई 2014 को स्मृति को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में घोषित किया गया.
वह 38 साल की उम्र में कैबिनेट की सदस्य बन गईं. इसके बाद से मोदी सरकार में स्मृति ईरानी का कद लगातार बढ़ा है.