(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
स्नेक प्लांट घरों में लगाना बहुत आसान होता है.
यह हवा शुद्ध करने वाले बेस्ट इंडोर पौधों में से एक है.
लेकिन कई बार स्नेक प्लांट का पौधे की ग्रोथ अचानक रुक जाती है या यह अपने आप ही खत्म होने लगता है.
स्नेक प्लांट के खत्म होने की सबसे बड़ी वजह होती है ओवरवाटरिंग यानी जरूरत से ज्यादा पानी देना.
स्नेक प्लांट को पानी ज्यादा नहीं पसंद. यहां तक कि इसके पत्तों पर पानी की बूंद भी गिर जाए तो उसे भी पोंछ दें.
स्नेक प्लांट में ज्यादा पानी देने से फंगस लग सकती है जिससे पौधा खत्म होने लगता है.
इसलिए स्नेक प्लांट को ऐसे गमले में लगाएं जिसमें पानी ज्यादा ठहरे नहीं और मिट्टी में सिर्फ नमी रहे.
इसकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तीन-चार महीने में एक बार गमले की मिट्टी में फ्रेश चाय पत्ती एक चम्मच डाल दें.
चाय पत्ती से ग्रोथ अच्छी होने लगेगी. साथ ही, पौधे की साफ-सफाई रेगुलर करते रहें.
कॉटन के कपड़े को हल्का गीला करके इसके पत्तों को अच्छे से पोंछ दें. आपका स्नेक प्लांट सालोंसाल चलेगा और आप इससे और पौधे बना सकेंगे.