भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था.
'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में एक माना जाता है.
उन्होंने उस वक्त भारतीय टीम की कमान संभाली, जब भारत मैच फिक्सिंग के दौर से गुजर रहा था, लेकिन सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन टीम बनाई.
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.
हालांकि, फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट को नई दिशा मिली.
ऐसा कहा जाता है कि मजबूत भारतीय टीम की नींव सौरव ने अपनी कप्तानी में ही रख दी थी, जिसका फायदा भारतीय क्रिकेट को आने वाले वक्त में मिला.
वहीं, अगर सौरव गांगुली के करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैचों के अलावा 311 वनडे (ODI) और आईपीएल (IPL) में 59 मैच खेले.
दादा ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक लगाए, जबकि 1 डबल सेंचुरी भी गांगुली के नाम है.
इसके अलावा 311 वनडे मैचों में पूर्व कप्तान ने 11363 रन बनाए. वनडे में दादा का बेस्ट स्कोर 183 है.
सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 22 शतक के अलावा 72 बार पचास आंकड़ा पार किया.
सौरव गांगुली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की, इसके अलावा उन्होंने सहारा पुणे वारियर्स के लिए भी खेला.