पेरिस की आन-बान-शान एफिल टावर की खास बातें

एफिल टावर फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है. यह एक खूबसूरत मानव निर्मित संरचना है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ आए दिन जमा रहती है.

एफिल टावर फ्रांस की आन-बान-शान है. एफिल टावर को एक समय में दुनिया की सबसे ऊंची संरचना के रूप में जाना जाता था.

एफिल टावर को आप टिकट लेकर देख सकते हैं, ये दुनिया के खूबसूरत स्थलों में शामिल है. एफिल टावर की तीन मंजिल हैं.

पहली मंजिल जमीन से 58 मीटर ऊंची है, दूसरी मंजिल 115 मीटर और तीसरी 275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एफिल टावर की लम्बाई 324 मीटर है.

इसे वर्ष 1887 से 1889, लगभग दो साल के अंदर पूरा किया गया था. 31 मार्च 1889 में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था.

इसकी अलग-अलग मंजिलों पर पहुंचने के लिए पर्यटक लिफ्ट या सीढ़ी का उपयोग करते हैं.

एफिल टावर को देखने के लिए यहां हर साल 75 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं.

एफिल टावर की डिजाइनिंग गुस्ताव एफिल ने तैयार की थी और इन्हीं के नाम पर इस खूबसूरत संरचना का नाम एफिल टावर रखा गया है.