बुर्ज खलीफा की लिफ्ट की स्पीड जान हो जाएंगे हैरान

(Photos Credit: Getty)

बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का खिताब मिला हुआ है.

इस इमारत में कुल 163 मंजिलें है. जो इसको यह खिताब दिलवाती हैं.

इतनी ऊंची इमारत में उपर या नीचे जाने के लिए लिफ्ट का तेज रफ्तार होना भी जरूरी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऊंची इमारत की लिफ्ट स्पीड कितनी है?

नॉर्मल लिफ्ट जहां आमतौर पर 1 मिनट में 10-12 फ्लोर तक जा पाती है.

बता दें कि इस इमारत में 57 लिफ्ट मौजूद हैं.

यह लिफ्ट एक मिनट में करीब 124 मंजिलों को कवर कर लेती है.

अगर स्पीड की बात करें तो बुर्ज खलीफा की लिफ्ट की स्पीड 36 किलोमीटर प्रतिघंटा है.