सबसे खराब तब लगता है जब हमारा फोन स्लो होने लगता है.
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास सैमसंग गैलेक्सी, मोटोरोला या वनप्लस है, ज्यादातर फोन कुछ समय बाद स्लो हो जाते हैं.
लेकिन आप अपने स्मार्टफोन पर कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके उसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं.
दरअसल, सभी एंड्रॉइड डिवाइस पूरी तरह से एक जैसे नहीं होते हैं, फोन निर्माता अक्सर एंड्रॉइड के ऊपर अपना सॉफ्टवेयर डालते हैं.
लेकिन आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए सेटिंग्स में चेंज कर सकते हैं.
ऑटो स्क्रीन ब्राइटनेस या अडेप्टिव ब्राइटनेस को बंद करें और ब्राइटनेस लेवल स्लाइडर को 50% से कम पर सेट करें.
अडेप्टिव बैटरी और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल करें.
फोन को डार्क मोड में चलाने से बैटरी लाइफ बेहतर होती है.
फोन को हमेशा अपडेटिड रखें.
अपनी होम स्क्रीन को क्लटर फ्री रखें.
काम न होने पर अपने फोन को डू नॉट डिस्टर्ब पर सेट करें.