Image Credit: Canva
जाने अनजाने में कई बार छिपकली हमसे छू जाती है. लेकिन क्या ये शुभ होता है या अशुभ होता है. चलिए आपको बताते हैं.
Image Credit: Canva
कई लोग सोचते हैं कि शरीर पर छिपकली गिरना अशुभ होता है. लेकिन शास्त्रों के मुताबिक छिपकली का शरीर पर गिरना शुभ और अशुभ दोनों ही हो सकता है.
Image Credit: Canva
माना जाता है कि अगर छिपकली शरीर पर गिरती है तो इसे धनलाभ और सम्मान प्राप्ति का संकेत माना जाता है.
Image Credit: Canva
अगर छिपकली नाक पर गिरती है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपका भाग्य खुलने बाला है.
Image Credit: Canva
अगर छिपकली गर्दन पर गिरे तो आपको किसी जरूरी काम में सफलता मिल सकती है.
Image Credit: Canva
अगर छिपकली दाहिने हाथ पर गिरे तो आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना होती है.
Image Credit: Canva
छिपकली अगर बाएं हाथ पर गिरे तो ये प्रॉपर्टी की बर्बादी का संकेत है. और बाएं पैर पर छिपकली गिरने का संकेत घर में कलह से होता है.
Image Credit: Canva
अगर छिपकली लड़ती हुई दिखे तो इसका मतलब है कि परिवार में या किसी मित्र से झगड़ा हो सकता है.
Image Credit: Canva
अगर छिपकली कंधे पर गिरती है तो इसका मतलब है कि किसी काम में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है.
Image Credit: Canva