Images Credit: Twitter/@flysrilankan
हिंदुओं के लिए महाकाव्य रामायण बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसमें भगवान श्रीराम की गाथा है.
महाकाव्य रामायण का संबंध भारत से लेकर श्रीलंका तक है. श्रीलंका को पहले लंका के नाम से जाना जाता था, जहां रावण का राज था.
श्रीलंका एयरलाइंस रामायण से जुड़ी जगहों के जरिए भारतीयों को लुभाना चाहती है. इसलिए एयरलाइंस ने एक एड बनाया है.
इस एड में रामायण की रियल लोकेशन को दिखाया गया है. यह विज्ञापन श्रीलंका समेत भारत में भी खूब वायरल हो रहा है.
श्रीलंका एयरलाइंस का विज्ञापन 5 मिनट का है. इसमें रामायण के जरिए श्रीलंका की समृद्ध सांस्कृतिक और धरोहर को दर्शाया गया है.
इस विज्ञापन में एक बुजुर्ग महिला अपने पोते को रामायण के बारे में बताती है. वो पोते श्रीराम की गाथा बताती है.
इस वीडियो में दादी अपने पोते को श्रीराम की सेना के बनाए रामसेतु, संजीवनी बूटी, श्रीलंका में रावण के साम्राज्य और रावण के वध के बारे में बताती है.
इस विज्ञापन में हनुमान, लंका दहन और अशोक वाटिका के बारे में बताया गया है. वाटिका में सीता माता को दिखाया गया है.
रामसेतु के बारे में बच्चा पूछता है कि क्या यह ब्रिज अभी मौजूद है? तो दादी बताती है कि हां.. तुम आज भी इसे देख सकते हो.