इन 7 आश्रमों में रहना-खाना फ्री है

Images Credit: Meta AI

अगर आप किसी शहर में जाते हैं और वहां रहने और खाने का कोई खर्च नहीं लगता तो इससे अच्छा क्या होगा? 

चलिए देश के 7 ऐसे आश्रमों के बारे में बताते हैं, जहां रहना और खाना फ्री है.

केरल का आनंद आश्रम चारों तरफ हरियाली से घिरा हुआ है. यहां आपके मन और दिमाग को अलौकिक शांति का एहसास होगा. यहां हने के साथ खाना भी फ्री है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास सद्गुरु जग्गी वासुदेव का आश्रम है. ये प्रकृति के काफी करीब है. यहां रहना और खाना फ्री है.

ऋषिकेश का गीता भवन गंगा नदी के तट पर है. यहां रहने और खाने की व्यवस्था बिलकुल फ्री है. इस आश्रम में 1000 से भी अधिक कमरे हैं.

ऋषिकेश का भारत हेरिटेज सर्विसेज आश्रम पूरी दुनिया में फेमस है. इस आश्रम में लोग पूरी दुनिया से मन को शांत करने पहुंचते हैं.

हिमाचल प्रदेश का गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में रहना और खाना फ्री है. अगर इस पहाड़ी राज्य जाते हैं तो यहां जा सकते हैं.

तमिलनाडु का श्रीरमण आश्रम में रहने और खाने की सारी व्यवस्था फ्री है. ये आश्रम भगवान श्रीराम को समर्पित है.

आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रमों में भी रहना और खाना मुफ्त होता है. इसके आश्रम दुनियाभर में फैले हैं.