MoneyPlant चोरी करके लगाना कितना सही है?
वास्तु शास्त्र में पौधों से जुड़े कई सारे नियम हैं. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि मनी प्लांट को चोरी करके लगाना ज्यादा अच्छा होता है. जानिए ये कितना सही है.
मनी प्लांट घर में बेल की तरह लगाना चाहिए. माना जाता है कि इसे घर में लगाना बहुत शुभ होता है और धन के मार्ग खुल जाते हैं.
आपने कई लोगों से सुना होगा कि मनी प्लांट चोरी करके लगाने से जल्दी लगता है. ऐसा करने से धन भी आकर्षित होता है. लेकिन ये सच नहीं है.
मनी प्लांट को चोरी करके लगाना अच्छी नहीं माना जाता है. ऐसा करने से ये पौधा अच्छी तरह नहीं फलता है, इसलिए मना प्लांट को खरीदकर लगाना चाहिए.
अगर आपको कोई मनी प्लांट गिफ्ट में दे, तब भी आप इसे घर में लगा सकते हैं. कहीं से इसके पत्ते या बेल चुराकर लगाने से गलत प्रभाव पड़ता है.
मनी प्लांट को कभी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा घर में लगाना ही सही माना जाता है. आप इसे बालकानी में भी लगा सकते हैं.
गलत तरीके से लगाए गए मनी प्लांट को घर में लगाने से घर की वृद्धि रुक सकती है. इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.
मनी प्लांट को कांच की ग्रीन कलर की बोतल में लगा सकते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसे पूजा घर में भी लगाया जा सकता है.