कौन थे ओम प्रकाश चौटाला?

Images Credit: PTI File

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. वो 89 साल के थे. 

ओपी चौटाला हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे. लेकिन सिर्फ एक बार कार्यकाल पूरा कर पाए. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

जेबीटी भर्ती घोटाला में ओम प्रकाश चौटाला को सजा हुई. उनको 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. सेहत को देखते हुए 2 जुलाई 2021 को उनको जेल से रिहा कर दिया गया था.

ओपी चौटाला के नाम तिहाड़ जेल में सबसे बुजुर्ग कैदी होने का रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने जेल से पढ़ाई भी की थी.

चौटाला ने साल 2017 में तिहाड़ जेल में रहते हुए उर्दू विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास की थी.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस जमाने में बेटों का बाप से ज्यादा पढ़ा होना अच्छा नहीं माना जाता था. इसलिए मैने जल्द ही पढ़ाई छोड़ दी.

जब स्कूल में लंच की घंटी बजती तो ओमप्रकाश सबसे पहले हॉस्टल की मेस की तरफ भागते। एक दिन टीचर ने उन्हें रोक लिया तो बोले- भूख बर्दाश्त नहीं होती.

साल 1978 में दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी में चौटाला के पास से करीब 4 दर्जन घड़ियां बरामद हुई. इसके बाद देवीलाल ने उनको घर से निकाल दिया.

ओम प्रकाश चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे थे. उनका जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के चौटाला गांव में हुआ था.

ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अजय चौटाला और छोटे बेटे का अभय चौटाला है.