सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था, पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में आखिरी सांस ली. चलिए आपको उनके किस्से बताते हैं.
Courtesy: Social Media
सरदार पटेल ने बचपन में स्कूल मास्टर के खिलाफ हड़ताल कर दिया था. कुछ दिनों तक स्कूल बंद रहा. टीचर को झुकना पड़ा था.
Courtesy: Social Media
दरअसल टीचर छात्रों को अपनी दुकान से किताबें खरीदने के लिए दबाव डालते थे. इसके खिलाफ ही पटेल ने छात्रों को एकजुट किया था.
Courtesy: Social Media
बचपन में एक बार पटेल को फोड़ा हो गया था. वैद्य ने बताया कि गर्म लोहे से दागने से ये ठीक हो जाएगा. पटेल ने खुद फोड़े को गर्म लोहे से दाग दिया.
Courtesy: Social Media
एक दिन पटेल कोर्ट में मुवक्किल की पैरवी कर रहे थे, तभी उनको पत्नी के निधन का समाचार मिला. उन्होंने संदेश पढ़कर कागज मेज पर रख दिया. जब काम खत्म हो गया तो इसके बारे में दूसरों को बताया.
Courtesy: Social Media
पटेल ने वकालत की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी. उनको 50 पौंड का इनाम मिला था. उनकी फीस भी माफ कर दी गई.
Courtesy: Social Media
एक बार इंग्लैंड में सरदार पटेल को नेरुआ रोग हो गया था. इससे निजात पाने के लिए उनका ऑपरेशन करना पड़ा. इस ऑपरेशन से एक किस्सा जुड़ा है.
Courtesy: Social Media
सर्जन ने 2 बार ऑपरेशन किया. लेकिन इसके बाद भी एक बार और ऑपरेशन की जरूरत थी. पटेल ने यह ऑपरेशन बिना बेहोश हुए करवाया था.
Courtesy: Social Media
सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों को एक किया था और देश में मिलाया था. पटेल कश्मीर को पाकिस्तान को देने को राजी थे.
Courtesy: Social Media