Images Credit: Meta AI
क्रिसमस का त्योहार नजदीक आ गया है. यह ईसाई धर्म का सबसे बड़ा फेस्टिवल है. ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाए जाने वाले इस दिन को चर्चों को सजाया जाता है.
देश में कई फेमस चर्च हैं, जहां हजारों लोग जुटते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ डरावने और भूतहा चर्च भी हैं? चलिए उनके बारे में बताते हैं.
देश का सबसे डरावना चर्च गोवा का थ्री किंग्स चैपल चर्च है. माना जाता है कि इस चर्च में 3 पुर्तगाली राजाओं की मौत हुई थी.
कहानी के मुताबिक 2 राजओं की मौत जहर देने से हुई थी. जबकि एक राजा ने खुदकुशी की थी और अब उनकी आत्माएं भटक रही हैं.
मुंबई में सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च है. कहा जाता है कि इसमें रात में एक युवक और एक युवती की चीखें सुनाई देती हैं.
कहा जाता है कि इस चर्च के तालाब में दोनों डूबकर मर गए थे, तब से उनकी आत्मा भटक रही है. ये चर्च 300 साल पुराना है और अब खंडहर बन चुका है.
अंडमान एंड निकोबार का रॉस आइलैंड चर्च भी भूतहा है. भूतों के डर से यहां कोई घूमने नहीं जाता है.
केरल के कदमत्तोम चर्च को लेकर भी डरावनी कहानियां हैं. कहा जाता है कि एक भिक्षु ने मरते हुए एक बच्चे को बचा लिया था.
19वीं शताब्दी के आसपास बने इस चर्च में उस घटना के बाद जब भी किसी की तबीयत खराब होती, वो यहां पहुंच जाता था.