ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार हिंदुजा ब्रदर्स की फैमिली है. साल 2022 में इनकी नेटवर्थ 36 बिलियन डॉलर थी.
87 साल की उम्र में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का लंदन में निधन हो गया. वो डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित थे.
Courtesy: hindujagroup.com
हिंदुजा फैमिली में 4 भाई श्रीचंद परमानंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं. इनको हिंदुजा ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है.
Courtesy: hindujagroup.com
ग्रुप का 11 क्षेत्रों में कारोबार है. इसमें बैंकिंग, आईटीईएस, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचा परियोजना विकास और ऑटोमोटिव शामिल है.
Courtesy: Wikipedia
हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 30 देशों में फैसला है. इसमें करीब 2 लाख लोग काम करते हैं.
Courtesy: hindujagroup.com
साल 1914 में परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने ग्रुप की स्थापना की थी. यह एक एंग्लो-इंडियन इंटरनेशनल ग्रुप है.
Courtesy: hindujagroup.com
इस ग्रुप ने ईरान में पहला इंटरनेशनल ऑफिस खोला. साल 1979 तक ये ग्रुप ईरान से चलता रहा.
Courtesy: hindujagroup.com
दीपचंद हिंदुजा ईरान से कालीन और सूखे फलों का व्यापार करते थे. लेकिन उस देश में इस्लामिक क्रांति के बाद ग्रुप ने अपना हेडक्वार्टर लंदन में शिफ्ट कर लिया.
हिंदुजा फैमिली के पास लंदन में लाखों की प्रॉपर्टी है. इसमें व्हाइटहॉल में ऐतिहासिक ओल्ड वॉर ऑफिस भवन भी शामिल है.
Courtesy: hindujagroup.com