देश के सबसे पढ़े-लिखे शख्स को कितना जानते हैं आप?

देश के सबसे योग्य व्यक्ति के तौर पर डॉ. श्रीकांत जिचकर का नाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उनके पास 20 डिग्रियां थीं.

Courtesy: Social Media

श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर में हुआ था. जबकि 2 जून 2004 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Courtesy: Social Media

डॉ. जिचकर ने कई सब्जेक्ट्स में रिसर्च किया था. उन्होंने राजनीति, थियेटर, जर्नलिज्म में रिसर्च किया था.

Courtesy: Social Media

उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. उसके बाद एलएलबी की पढ़ाई की. इसके बाद एमबीए की डिग्री हासिल की. आखिर में जर्नलिज्म की डिग्री ली.

Courtesy: Social Media

डॉ. श्रीकांत ने साल 1973 से 1990 के बीच 42 विश्वविद्यालयों के एग्जाम दिए. जिसमें से 20 में वे पास हुए. कई गोल्ड मेडल उनके नाम थे.

Courtesy: Social Media

डॉ. श्रीकांत जिचकर ने IPS का एग्जाम भी पास किया. लेकिन जल्द ही इससे भी उनका मोहभंग हो गया. उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Courtesy: Social Media

जिचकर ने आईएएस का एग्जाम भी पास किया था. लेकिन 4 महीने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में एक्टिव हुए.

Courtesy: Social Media

साल 1980 में डॉ. श्रीकांत ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव जीता और सियासत में कदम रखा. जिचकर 25 साल की उम्र में विधायक बन गए थे.

Courtesy: Social Media

डॉ. श्रीकांत साल 1986 से 1992 तक वो महाराष्ट्र विधान परिषद और 1992-98 तक राज्यसभा सांसद रहे.

Courtesy: Social Media