देश के सबसे योग्य व्यक्ति के तौर पर डॉ. श्रीकांत जिचकर का नाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उनके पास 20 डिग्रियां थीं.
Courtesy: Social Media
श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर में हुआ था. जबकि 2 जून 2004 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Courtesy: Social Media
डॉ. जिचकर ने कई सब्जेक्ट्स में रिसर्च किया था. उन्होंने राजनीति, थियेटर, जर्नलिज्म में रिसर्च किया था.
Courtesy: Social Media
उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. उसके बाद एलएलबी की पढ़ाई की. इसके बाद एमबीए की डिग्री हासिल की. आखिर में जर्नलिज्म की डिग्री ली.
Courtesy: Social Media
डॉ. श्रीकांत ने साल 1973 से 1990 के बीच 42 विश्वविद्यालयों के एग्जाम दिए. जिसमें से 20 में वे पास हुए. कई गोल्ड मेडल उनके नाम थे.
Courtesy: Social Media
डॉ. श्रीकांत जिचकर ने IPS का एग्जाम भी पास किया. लेकिन जल्द ही इससे भी उनका मोहभंग हो गया. उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
Courtesy: Social Media
जिचकर ने आईएएस का एग्जाम भी पास किया था. लेकिन 4 महीने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में एक्टिव हुए.
Courtesy: Social Media
साल 1980 में डॉ. श्रीकांत ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव जीता और सियासत में कदम रखा. जिचकर 25 साल की उम्र में विधायक बन गए थे.
Courtesy: Social Media
डॉ. श्रीकांत साल 1986 से 1992 तक वो महाराष्ट्र विधान परिषद और 1992-98 तक राज्यसभा सांसद रहे.
Courtesy: Social Media