ये हैं अमेरिकी कॉलेजों की अजीबोगरीब रस्में

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

प्यार के लिए व्रत या पूजा की बात आपने सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि प्यार के लिए पेड़ पर जूते बांधे जाते हैं या बिना कपड़ों के दौड़ लगाने से साल अच्छा गुजरता है? 

दुनिया के सबसे विकसित देश अमेरिका में कई ऐसी ही अनोखी प्रथाएं चली आ रही हैं.

अमेरिका के कुछ कॉलेजों में यह मान्यता है कि गुड लक और रिश्तों की सलामती के लिए कुछ खास रस्में निभानी चाहिए.

1. विलियम्स कॉलेज: यहां नए एडमिशन लेने वाले छात्र कॉलेज शुरू होने से पहले आधी रात को हॉस्टल से लेकर राष्ट्रपति भवन तक बिना कपड़ों के दौड़ लगाते हैं. यह परंपरा 1940 से चली आ रही है. छात्रों का मानना है कि इससे नए विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है.

2. वेलेस्ली कॉलेज: यहां एक 'किसिंग रॉक' है, जिसे चूमने की परंपरा है. मान्यता है कि इस रॉक को चूमने से एक साल के भीतर सगाई हो जाती है. यह परंपरा 1900 से भी पुरानी है, और यहां की छात्राएं आज भी इस प्रथा का पालन करती हैं.

3. मरे यूनिवर्सिटी: यहां 'शू ट्री' के नाम से मशहूर एक पेड़ है. नए कपल्स अपने जूते इस पेड़ पर लटकाते हैं, ताकि उनकी जोड़ी सलामत रहे. यह परंपरा 1960 से चली आ रही है, और कपल्स हर साल अपनी सालगिरह पर इस पेड़ के पास आते हैं.

4. येल यूनिवर्सिटी: इस यूनिवर्सिटी में वूल्सी के पुतले के अंगूठे को रगड़ने की अनोखी परंपरा है. माना जाता है कि नए छात्रों द्वारा अंगूठा रगड़ने से उनका साल अच्छा गुजरता है.

5. टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी: यहां छात्रों की परीक्षा के आखिरी दिन तरबूज को हथौड़े से तोड़ने की परंपरा है. यह अनोखी रस्म 1905 से चली आ रही है और सेंचुरी मेन्स सोसाइटी द्वारा आयोजित की जाती है.

6. बर्नार्ड कॉलेज:न्यूयॉर्क स्थित इस कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत के लिए पुराने छात्र 750 फीट लंबी सैंडविच की चेन बनाते हैं, जिसे सभी नए छात्र मिलकर खाते हैं. इस प्रथा को 'बर्नार्ड बिग सब' कहा जाता है.

7. मियामी यूनिवर्सिटी: यहां के ट्राई डेल्ट सनडायल के पास तांबे के कछुए का सिर रगड़ने से छात्रों को एग्जाम में अच्छे नंबर मिलने की मान्यता है. हालांकि, अगर कोई छात्र परीक्षा से पहले कैंपस के सेंट्रल में बनाई गई मुहर की आकृति पर कदम रखता है, तो उसका एग्जाम खराब हो जाता है.