Images Credit: Meta AI
दुनिया भर में अलग-अलग ब्रांड की शराब और बियर मिलती है. कुछ में अल्कोहल की मात्रा कम होती है तो कुछ में ज्यादा होती है.
आमतौर पर बिकने वाली बियर में 8 फीसदी से 15 फीसदी तक अल्कोहल होता है.
लेकिन एक ऐसा बियर है, जो सबसे स्ट्रांग है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
दुनिया की सबसे स्ट्रांग बियर का नाम स्नेक वेनम (Snake Venom) है. इसको बहुत ज्यादा मात्रा में पीना जानलेवा हो सकता है.
स्नेक वेनम नाम के इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 67.5 फीसदी है. इसको स्कॉटलैंड की ब्रूअरी ब्रूमेइस्टर बनाती है.
इसको बनाने में विशेष किस्म के माल्ट और यीस्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जो अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल पैदा करते हैं.
इस बियर को बनाने की प्रक्रिया में इसे बार-बार फ्रीज और डिफ्रॉस्ट किया जाता है, जिससे अल्कोहल की मात्रा बढ़ जाती है.
स्नेक वेनम का स्वाद काफी तीखा और कड़वा होता है. ये इसके अत्यधिक अल्कोहल कंटेंट के कारण होता है.
इसको एक बार में सिर्फ 35 मिलीलीटर पीना चाहिए. स्नेक वेनम पर कई देशों में बैन है. इसको पीना गैर-कानूनी माना जाता है.