वसंत पंचमी पर छात्र करें ये उपाय, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है और इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.

इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में विद्यार्थियों को कुछ उपायों को जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं.

बसंत पंचमी के दिन किसी जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करना चाहिए.

इस दिन किताबों की पूजा कर उनपर मोरपंख रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे एकाग्रता बढ़ती है.

बसंत पंचमी के दिन पीले वास्त्र धारण करने चाहिए. साथ ही मां सरस्वती की पूजा पीले और सफेद रंग के फूलों के साथ करनी चाहिए.

अगर आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग के फल चढ़ाएं. इसके अलावा बच्चा जिस कमरे में पढ़ाई करता है, वहां मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं.

मां सरस्वती को बूंदी बेहद पसंद होती है ऐसे में देवी मां को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से ज्ञान प्राप्ति में आने वाली बाधा दूर होती है.

सरस्वती पूजा में पेन और कॉपी जरूर शामिल करें, इससे बुध की स्थिति अनुकूल होती है जिससे बुद्धि बढ़ती है.