पढ़ाई और याद करते समय हमेशा पेन कॉपी साथ रखें और जरूरी प्वाइंट्स को नोट करते रहें.
लगातार पढ़ते रहने से ब्रेन थक जाता है और आप चीजें भूलने लगते हैं. इसके लिए हर आधे घंटे में पांच मिनट का ब्रेक लेने की कोशिश करें.
जितनी भी देर पढ़ाई करें, पूरे फोकस के साथ करें. इससे आपको चीजें याद रखने में मदद मिलेगी.
पढ़े हुए टॉपिक को किसी दूसरे को समझाने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपका भी रिविजन हो जाएगा.
किसी भी टॉपिक को अपनी रियल लाइफ से रिलेट करने की कोशिश करें. इससे आप विषय को आसानी से समझ पाएंगे.
अपने कॉन्सेप्ट्स को हमेशा क्लियर रखें. रट्टा मारने के बजाए चीजों को समझे.
अगर आप किसी विषय में कमजोर हैं तो किसी दोस्त की मदद से उसे समझे.
एक साथ काफी कुछ पढ़ने को इकट्ठा ना हो इसके लिए छोटे-छोटे गोल्स बना लें.