टीचर अवध ओझा के बारे में जानिए

Images Credit: Instagram/ray.avadhojha

मशहूर ऑनलाइन कोचिंग टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनकी पहचान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले टीचर के तौर पर है.

अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के संयोजतक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

अवध ओझा साल 2005 में दिल्ली में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में अपना कोचिंग सेंटर IQRA अकादमी खोला.

साल 2020 में इन्होंने YouTube चैनल 'रे अवध ओझा' लॉन्च किया और आज इनके यूट्यूब चैनल पर 909,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

एक ऐसा भी समय था, जब अवध को कोचिंग सेंटर का किराया और घर का खर्च उठाने के लिए उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने हार नहीं मानी, 7 महीने वे रात में बारटेंडर का काम करते थे और दिन में कोचिंग में छात्रों को पढ़ाते थे.

उनकी मेहनत रंग लाई और वो छात्रों के चहेते बन गए. कोरोना काल के दौरान उनको यूट्यूब पर जबरदस्त लोकप्रियता मिली.

अवध ओझा का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. उनकी मां वकील थीं और पिता सरकारी पोस्टमास्टर थे.

अवध की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोंडा के फातिमा स्कूल से हुई है. उनके पिता-माता उनको डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.