84 साल का हुआ McDonald's, दिलचस्प है कहानी 

Photo Credits: Unsplash

फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है. लगभग हर जगह इसके आउटलेट भी देखने को मिल जाते हैं. 

इंग्लैंड के रहने वाले दो भाई रिचर्ड और मॉरिस मैकडॉनल्ड ने 15 मई 1940, यानी अब से 84 साल पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया से इसकी शुरुआत की थी.

छोटे से रेस्तरां के तौर पर शुरु हुई इस फूड चेन की आज 119 देशों में इसकी 42 हजार से ज्यादा फ्रेंचाइजी है. 

मैकडॉनल्ड्स की पॉपुलैरिटी को देखकर, एक सेल्समैन, रे क्रॉस ने इसकी पहली फ्रेंचाइजी खरीदी और बाद में, क्रॉस इसके फ्रेंचाइजी एजेंट बन गए. 

साल 1961 में रे ने मैकडॉनल्ड्स खरीद लिया और दुनिया के कई देशों में कंपनी का विस्तार किया. 

मैकडॉनल्ड्स ने साल 1967 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री की और कनाडा में अपना पहला रेस्तरां खोला.

भारत की बात करें, तो यहां इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी, जिस दौरान कंपनी को बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था.

भारत के हिसाब से कंपनी ने अपने मेन्यू में कई बदलाव तो किए ही थे, साथ ही बीफ को भी मेन्यू से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था. 

आज यह दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन है और कहते हैं कि लगभग हर 15 घंटे में मैकडी का एक नया आउटलेट खुलता है.