लक्ष्मी निवास मित्तल भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति हैं. उनकी नेटवर्थ 1650 करोड़ अमेरिकी डॉलर है.
Courtesy: Instagram
स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान के चुरू में हुआ था.
Courtesy: Instagram
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो पूरा परिवार कोलकाता चला गया. मित्तल को कई बार भूखे पेट सोना पड़ता था.
Courtesy: Instagram
लक्ष्मी मित्तल के पिता ने निप्पन डेनरो इस्पात नाम से बिजनेस शुरू किया था. साल 1975 में लक्ष्मी ने इंडोनेशिया में स्टील प्लांट लगाया.
Courtesy: Instagram
मित्तल घाटे वाले स्टील प्लांट को खरीदते. उसमें पैसा लगाते और मेहनत की बदौलत कंपनी को मुनाफे में लाते.
Courtesy: Instagram
लक्ष्मी मित्तल दुनिया में स्टील किंग के नाम से मशहूर हुए. लेकिन उनका बिजनेस भारत में नहीं चमक पाया.
Courtesy: Instagram
मित्तल लग्जरी लाइफ जीते हैं. साल 2004 में उन्होंने लंदन के किंगस्टन पैलेस गार्डन में 400 करोड़ का एक बंगला खरीदा था.
Courtesy: Instagram
स्टील किंग के पास प्राइवेट वैनिटी वैन है. इसमें बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम, कार गैराज सबकुछ है.
Courtesy: Instagram
मित्तल के पास एक याट है. जिसकी कीमत 1008 करोड़ रुपए है. इसमें हर तरह की सुविधाएं हैं.
Courtesy: Instagram
मित्तल ने बेटी की शादी में 504 करोड़ रुपए खर्च किए थे. उन्होंने 1000 मेहमानों को चांदी का न्योता भेजा था.
Courtesy: Instagram