लैवेंडर की खेती से करोड़ों कमा रही है यह महिला 

Photo Credits: Facebook/Instagram

कश्मीर के बडगाम जिले के चाड़ूरा की रहने वाली रूबीना तबस्सूम को लैवेंडर फार्मिंग करती हैं और साथ ही, इससे कई तरह के उत्पाद बना रही हैं. 

12वीं पास करते ही रूबीना की शादी हो गई थी. लेकिन उन्होंने तब ही ठान लिया था कि वह अपने आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने साल 2006 में ग्रेजुएशन पूरी की. 

इसी दौरान उन्होंने Floriculture पर 10 दिन का एक प्रोग्राम अटेंड किया और उन्हें कृषि-उद्यमिता के बारे में पता चला. इस प्रोग्राम के बाद उन्होंने फूलों का बिजनेस शुरू किया, जहां वे डेकॉरेशन के लिए फूल सप्लाई करने लगीं. 

जैसे-जैसे उनका फूलों का बिजनेस आगे बढ़ा, उन्होंने लैवेंडर फार्मिंग करने का फैसला किया. उन्होंने इसके लिए कुछ जमीन खरीदी जो उस समय बंजर थी. 

रूबीना ने अपनी मेहनत और लगन से इस बंजर जमीन पर लैवेंडर फार्मिंग शुरू की और देखते ही देखते उनके सफलता मिलने लगी. कुछ सालों बाद उन्होंने अपनी प्रोसेसिंग यूनिट सेट-अप की. 

आज वह लैवेंडर के कई तरह के उत्पाद बनाकर मार्केट कर रही हैं. साथ ही, उन्होंने गुलाब और रोजमेरी उगाकर, इनके प्रोडक्ट्स बनाना भी शुरू कर दिया है. 

अपने इस काम में वह रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट आधार पर 100 से ज्यादा लोगों को काम दे रही हैं. खासकर, महिलाओं को बहुत अच्छा रोजगार मिल रहा है.

आज अपने इस काम से उनका सालाना टर्नओवर 1 करोड़ से ज्यादा का है. और सबसे अच्छी बात है कि उनके काम को हर जगह सराहा जा रहा है. 

आज रूबीना देश की हर एक महिला के लिए मिसाल हैं और साबित कर रही हैं कि अगर आपकी मेहनत सच्ची है तो आपको सफलता जरूर मिलती है.