साल 1986 में बी सुंदरराजन और जीबी सुंदरराजन ने 5000 रुपए से सुगुना फूड्स नाम से पोल्ट्री ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत की थी.
शुरुआती दिनों लोगों ने दोनों भाइयों की इस पहल का मजाक बनाया. लेकिन इनकी मेहनत और जुनून से कंपनी खूब आगे बढ़ी और आज कंपनी का टर्नओवर 9000 करोड़ रुपए है.
बी सुंदरराजन और जीबी सुंदरराजन की पढ़ाई-लिखाई भी कुछ खास नहीं हुई है. दोनों भाई सिर्फ स्कूली शिक्षा ही ले पाए हैं.
साल 1978 में दोनों भाइयों की स्कूली पढ़ाई पूरी हो गई तो पिता ने दोनों को अपना काम करने का सुझाव दिया.
उन्होंने दूसरे किसानों की तरह कपास की खेती करने की बजाय सब्जी उगाना बेहतर समझा. उन्होंन 3 साल तक सब्जी की खेती की. लेकिन खेती से ज्यादा फायदा नहीं हुआ.
वो अपने चचेरे भाई की कृषि मोटर निर्माण कंपनी में शामिल हो गए. लेकिन उनका मन नहीं लग रहा था. उनके मन में अपना कुछ करने का विचार हमेशा बना रहा.
जल्द ही उनका ये विचार हकीकत में बदला. दोनों भाइयों ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का काम शुरू करने का विचार किया.
बी. सुंदरराजन ने अपने भाई जीबी सुंदरराजन के साथ मिलकर तमिलनाडु के कोयंबटूर में सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की.
साल 1990 में सुगुना फूड्स ने 3 खेतों के साथ पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू किया. 7 साल के भीतर कंपनी ने शानदार बिजनेस किया. साल 1997 में कंपनी ने 7 करोड़ का कारोबार किया. कंपनी लगातार आगे बढ़ती गई.
फिलहाल सुगुना फूड्स कंपनी का टर्नओवर 9000 करोड़ रुपए है. इस कंपनी का कारोबार 10 राज्यों में फैला हुआ है. जबकि 9 हजार गांवों के 23 हजार किसान कंपनी से जुड़े हुए हैं.
देशभर में कंपनी के 250 ब्रांच हैं और 9 हजार कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी के चेयरमैन बी. सुंदरराजन हैं. जबकि विग्रेश सुंदरराजन एमडी हैं. बी. सुंदरराजन को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं.