WhatsApp Image 2025 04 22 at 115812 AM 1ITG 1745303457085

गर्मी में फूलों से भर जाएगा गार्डन

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 22 at 115813 AMITG 1745303460433

बालकनी को सुंदर और रंग-बिरंगा देखने की चाहत हर किसी की होती है. गर्म के मौसम में खिलने वाले 8 बेहतरीन रंग-बिरंगे फूलों के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 22 at 115840 AM 1ITG 1745303462151

गर्मी के मौसम में खिलने वाला सबसे लोकप्रिय फूल गेंदा है. कम पानी और धूप में भी यह आसानी से उग जाता है.

WhatsApp Image 2025 04 22 at 115852 AMITG 1745303465382

गुलाब के फूल को बालकनी में लगाया जा सकता है. इसकी खुश्बू भी बहुत अच्छी होती है.

टोरेनिया बैंगनी, गुलाबी या सफेद रंग का होता है. वे हमिंगबर्ड को भी आकर्षित करते हैं.

सूरजमुखी का फूल भी गर्मी के मौसम में तेज धूप में खिलता है. यह देखने में काफी सुंदर होता है.

गुड़हल का फूल भी गर्मी के मौसम में सुखद अनुभव देता है. यह लाल, गुलाबी और पीले रंग का होता है.

जीनिया के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह बहुत लंबे समय तक खिला रहता है.

लिली का फूल भी गर्मी के मौसम में खिलता है. ये कई रंगों में होता है और काफी सुंदर दिखता है.

चमेली के पौधों को भी ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है. ये गर्मी में खिलते हैं और खूबसूरत होते हैं.