गर्मी में घर के अंदर पौधों को कैसे बचाएं?

Images Credit: Meta AI

गर्मी के मौसम में पौधों को भी गर्मी का अहसास होता है. अगर आपने भी घर में पौधे लगाए हैं तो ये समझना होगा कि गर्मी के मौसम में उसकी देखभाल कैसे करें? चलिए बताते हैं.

गर्मी के मौसम में पौधों को पानी की कमी होने लगती है. जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखने लगे तो पानी देना चाहिए.

गर्मी के मौसम में पौधों को सीधे सूर्य की रोशनी में ना रखें. इससे उनकी पत्तियां जल सकती हैं. पौधों को खिड़कियों के पास रखें.

कई पौधों के गमलों के एक जगह रखें. इससे ह्यूमिडिटी लेवल स्थिर रखने में मदद मिलती है. सुबह के समय पत्तियों पर पानी छिड़कना चाहिए.

गर्मी के मौसम में पौधे बढ़ते हैं. इसलिए उनको पोषण की जरूरत होती है. ऐसे में पौधों को खाद जरूर दें.

गर्मी के मौसम में ऐसा लगता है कि पौधे को दोबारा रोपा जा सकता है. लेकिन सुबह जल्दी या देर शाम को ही पौधा रोपना चाहिए.

गर्मी के मौसम में पौधों को ठीक रखने के लिए हवा का प्रवाह महत्वपूर्ण होता है. इसलिए पौधों को गर्मी के सोर्स के पास ना रखें.

गर्मी के मौसम में पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखना बड़ी चुनौती होती है. इसलिए सजावटी पत्थर या नारियल की भूसी की एक परत लगाकर नमी बनाए रखी जा सकती है.

गर्मी के मौसम में दोपहर के वक्त पौधों को पानी नहीं देना चाहिए. सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम को 6 बजे के बाद पानी देना चाहिए.