Images Credit: Meta AI
भारत में हजारों नदियां बहती है. इन तमाम नदियों पर कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां राफ्टिंग की जाती है. चलिए आपको देश के रिवर राफ्टिंग की टॉप 8 जगहों के बारे में बताते हैं.
उत्तराखंड का ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा है. इस जगह को रिवर राफ्टिंग की राजधानी कहा जाता है. यह रोमांचकारी के साथ प्राकृतिक सुंदरता से भी भरपूर है.
लद्दाख में बहने वाली जंस्कार नदी पर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां सुंदर घाट और ठंडे पानी वाली नदी में राफ्टिंग करना रोमांचकारी होता है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली भी राफ्टिंग के लिए फेमस है. ब्यास नदी पर राफ्टिंग का शानदार अनुभव मिलता है.
कर्नाटक के कुर्ग कॉफी के बागानों के लिए फेमस है. बारापोल नदी पर राफ्टिंग रोमांच से भर देता है.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग चाय के बागानों के फेमस है. यहां तीस्ता और रंगीत नदी पर राफ्टिंग करना एक बढ़िया विकल्प है.
महाराष्ट्र के कोलाड भी टॉप राफ्टिंग डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर कुंडलिका नदी पर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
उत्तराखंड के गढ़वाल में टोंस नदी पर राफ्टिंग करना मजेदार होता है. यह रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता है.
मध्य प्रदेश के ओरछा में बेतवा नदी पर 8 किलोमीटर के दायरे में राफ्टिंग का मजा ले सकते है. यहां पर 40-50 मिनट तक राफ्टिंग कराई जाती है.