इस तरह एसी की तरह काम करने लगेगा कूलर

(Photos Credit: Getty/Freepik)

गर्मियों के मौसम में अगर आपका कूलर कमरे को ठंडा नहीं कर पा रहा है तो आपको यह ट्रिक अपनाने की जरूरत है. 

सबसे पहले आपको अपने कूलर में ठंडा पानी भरना है. कई बार हमारी टंकी में गर्म पानी होता है और हम वही पानी कूलर में भरने लगते हैं. 

ऐसा करने से कूलर ठंडी हवा नहीं देगा. इसलिए जितना ठंडा पानी हो सके, कूलर में डालें. 

इसके बाद थोड़ी बर्फ का भी इस्तेमाल करें, ताकि यह लंबे वक्त तक पानी को ठंडा रखे. 

जब आप ठंडे पानी में बर्फ डालेंगे तो यह आसानी से नहीं पिघलेगी. लंबे वक्त तक पानी को भी ठंडा रखेगी. इससे आपका कूलर ठंडा पानी देगा. 

अब सबसे जरूरी बात यह है कि आप कूलर को ऐसी जगह रखें जहां उसे सही हवा मिलती रहे. यानी वेंटिलेशन ज़रूरी है. 

बेहतर है कि कूलर को कमरे के बाहर फिट करें, ताकि वह बाहर की हवा कमरे के अंदर पहुंचाए. कमरे के अंदर कूलर को रखना फायदेमंद नहीं है. 

आपके लिए यह जान लेना भी जरूरी है कि यह ट्रिक उन्हीं जगहों पर काम करेगी जहां ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा नहीं है. 

अगर आप किसी समंदर के करीब रहते हैं तो वहां ह्यूमिडिटी होगी. और यह ट्रिक काम नहीं करेगी.