भारत में सुनीता विलियम्स का घर कहां है?

(Photos Credit: Getty)

सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीने से स्पेस में फंसी हैं. 

बॉइंग स्पेसक्राफ्ट में स्पेस में जाने के बाद वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंस गईं. 

अब उन्हें एलन मस्क के स्टारलिंक स्पेसक्राफ्ट से आखिरकार वापस लाया जा रहा है. 

सुनीता विलियम्स पहली बार 2006 में अंतरिक्ष में गई थीं. उनके उस मिशन का नाम था एक्सपेडिशन 14. वह उस समय छह महीने स्पेस में रही थीं. 

सुनीता विलियम्स को उनकी उपलब्धियों के लिए भारत में भी सम्मानित किया जा चुका है. 

इसकी वजह यह है कि सुनीता भारत से संबंध रखती हैं. क्या आप जानते हैं कि सुनीता का भारत में पैतृक गांव कहां है?

दरअसल सुनीता भारत में गुजरात राज्य से तालुक रखती हैं. उनके पिता दीपक पांड्या मेहसाना के रहने वाले हैं. 

सुनीता की मां स्लोवेनिया की रहने वाली हैं. उनका नाम अर्सलीन बॉनी है. 

दीपक पांड्या ने अमेरिका जाने के बाद अर्सलीन बॉनी से शादी कर ली थी. और दोनों ने सुनीता का इस दुनिया में स्वागत किया था.