(Photo Credit: Wikipedia
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की हर तरफ चर्चा है. वह अंतरिक्ष में लगातार 287 दिन बिताकर वापिस धरती पर लौट रही हैं.
वैसे सुनीता विलियम्स अब तक तीन स्पेस मिशन का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने अंतरिक्ष में कुल 609 दिन बिताएं हैं.
हालांकि, ऐसे कई एस्ट्रोनॉट हैं जो सुनीता से ज्यादा अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा रह चुके हैं और इन अभियानों के दौरान सुनीता से ज्यादा दिन स्पेस में बिता चुके हैं.
रूस के रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री, यूरी मैलेनचेंको छह अभियानों के दौरान 641 दिन अंतरिक्ष में रहे. आपको बता दें कि मैलेनचेंको अंतरिक्ष में शादी करने वाले पहले व्यक्ति बने.
रूसी अंतरिक्ष यात्री फ्योडोर युर्चिखिन पांच अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा रहे और इस दौरान वह 672 दिन स्पेस में रहे.
अमेरिका की रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट, पैगी एनेट व्हिटसन चार अलग-अलग स्पेस मिशन के दौरान 675 दिन अंतरिक्ष में रहीं.
रूस के अंतरिक्ष यात्री सर्गेई अवदेयेव ने तीन अलग-अलग मिशनों के दौरान रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर पर कुल 747 दिन बिताए.
रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर कालेरी ने पांच अलग-अलग अभियानों के दौरान 769 दिन स्पेस में बिताए.
रूस के अंतरिक्ष यात्री सर्गेई क्रिकालेव छह अलग-अलग मिशन के दौरान 803 दिन स्पेस में रहे.
रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पडाल्का ने पांच अलग-अलग मिशन के दौरान 878 दिन अंतरिक्ष में बिताए.
वहीं, रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको ने पांच अलग-अलग मिशन के दौरान 1110 दिन अंतरिक्ष में बिताए.