ये हैं भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनें

By: GNT Digital

भारत में कई ऐसी शानदार ट्रेनें चल रही हैं जो आपको राजाओं वाला फील देंगी. 

द डेक्कन ओडिसी एकदम रॉयल ब्लू ट्रेन है. इस ट्रेन को 16वीं शताब्दी में महाराजाओं के जीवन को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

द डेक्कन ओडिसी का चार्ज 4.27 लाख रुपये से शुरू होता है. ये मुंबई या दिल्ली से शुरू होती है. 

वर्ल्ड ट्रैवल अवॉर्ड्स ने महाराजा एक्सप्रेस को 6 साल तक "वर्ल्ड्स लीडिंग लग्जरी ट्रेन" का खिताब दिया है. ट्रेन का प्रेजिडेंशियल सुइट किसी भी प्रीमियम फाइव-स्टार होटल को कड़ी टक्कर देता है. 

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली (उत्तर) या त्रिवेंद्रम (दक्षिण) से शुरू होती है. इसका अनुमानित खर्चा 3.97 लाख रुपये से शुरू होता है. 

द गोल्डन चैरियट कर्नाटक राज्य पर्यटन बोर्ड की एक पहल है. ये ट्रेन राजाओं के लिए जैसी होती है वैसी ही है. 

द गोल्डन चैरियट बैंगलोर से शुरू होती है. इसका अनुमानित किराया 16,000 रुपये प्रति रात के हिसाब से है. 

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स आपको राजस्थान की समृद्ध विरासत से रूबरू कराती है. 

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स दिल्ली से शुरू होती है. इसका अनुमानित किराया 3.78 लाख रुपये है.

पैलेस ऑन व्हील्स भारत की लक्जरी ट्रेन है. एक समय में इसे ट्रेन को हैदराबाद के निजामों और राजपुताना या अन्य रियासतों के राजाओं द्वारा आने जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

पैलेस ऑन व्हील्स जयपुर से शुरू होती है. इसका अनुमानित किराया 3.63 लाख रुपये है.