साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है. इस दौरान कई चीजों को करने की मनाही होती है. जबकि कई मान्यताओं का पालन करना होता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान श्मशान या सूनसान जगह पर अकेले नहीं जाना चाहिए. क्योंकि इस दैरान निगेटिव शक्तियां हावी रहती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. इससे सेहत को नुकसान होता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए. जबकि पूजा-पाठ भी नहीं करना चाहिए.
धार्मिक मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डालना चाहिए. इसका जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे आंखों पर बुरा असर पड़ता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के गलत काम से बचना चाहिए. शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
शास्त्रों के मुताबिक सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद सबसे पहला स्नान करना चाहिए और उसके बाद पूजा-पाठ करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के बाद सबसे पहले भगवान हनुमान की पूजा करना सबसे अच्छा होता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है.
सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो गया है. जबकि दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा.