साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आज लगा है. हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा.
भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा तो सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. आपको बता दें कि ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.
इस बार सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. ये इसलिए खास है क्योंकि इस बार एक दिन में तीन सूर्य ग्रहण दिखेंगे.
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नजारा 100 साल में एक बार ही दिखाई देता है. इस दौरान सूर्य कुछ सेकेंड के लिए एक रिंग जैसी आकृति बनाता है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक यह ग्रहण वैशाख अमावस्या की तिथि पर मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगा है.
सूर्य ग्रहण के दौररान शुभ कार्य और पूजा पाठ वर्जित माना जाता है. मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं. इस दौरान सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है.
सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर शुरू हो गया है और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा.
इस बार सूर्य ग्रहण कंबोडिया, अमेरिका, चीन, फिजी, जापान, मलेशिया, सिंगापुर में दिखाई देगा.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, इंडोनेशिया, सोलोमन, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना नहीं चाहिए. इससे सेहत पर गलत असर पड़ता है. हालांकि भारत में इसका असर नहीं होगा.