साल के पहले सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

(Photo Credit: Reuters)

साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण खत्म हो गया. 

(Photo Credit: AP)

सूर्य ग्रहण का आरंभ 8 अप्रैल रात 9:12 मिनट पर और समापन 9 अप्रैल रात 2:22 मिनट पर हुआ. 

(Photo Credit: AP)

54 सालों के बाद दुर्लभ सूर्य ग्रहण देखा गया.इससे पहले ऐसा 1970 में देखा गया था.

(Photo Credit: AP)

भारत में तो नहीं लेकिन उत्तरी अमेरिका के कई देशों में इसे देखा गया. 

(Photo Credit: AP)

पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ मिनटों के लिए अंधेरा छा गया और दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला.

(Photo Credit: AP)

इस दौरान सूर्य को चंद्रमा ने ढक लिया था जिसके बाद अंधेरा छा गया.  

(Photo Credit: AP)

हालांकि बीच-बीच में कई बार बादलों ने सूर्य को ढक लिया जिससे ग्रहण देखने वाले लाखों लोगों का मजा खराब भी हुआ.

(Photo Credit: AP)

मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में इसका खूबसूरत नजारा दिखा.

(Photo Credit: AP)

ग्रहण के दौरान सूर्य का आकार रिंग की तरह नजर आया.

(Photo Credit: AP)