(Image Credit: Twitter/@T20worldcup)
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से हो गया है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. 9 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है.
इस साल टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हम आपको बताते हैं इसमें यशस्वी जायसवाल सहित कौन से पांच धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय टीम में इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज ने पिछले साल भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था.
(Image Credit: Instagram/mohammed siraj)
मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन टी-20 विश्व कप में चुने जाने के लिए उन्हें 2024 तक इंतजार करना पड़ा.
(Image Credit: Instagram/mohammed siraj)
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह मिली है. जायसवाल ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
(Image Credit: Instagram/yashasvi jaiswal)
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में इस बार संजू सैमसन को पहली बार मौका दिया गया है. संजू सैमसन ने साल 2015 में टी-20 के साथ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
(Image Credit: Instagram/sanju samson)
संजू सैमसन को टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने में करीब नौ साल लग गए हैं. आईपीएल 2024 में संजू ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है.
(Image Credit: Instagram/sanju samson)
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जगह मिली है. शिवम दुबे पावर हिटर के नाम से भी जाने जाते हैं.
(Image Credit: Instagram/shivam dube)
स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. कुलदीप लंबे समय से भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट खेल रहे हैं.
(Image Credit: Instagram/kuldeep yadav)