ये युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में दिखाएंगे दम!

Credit: Twitter/@T20WorldCup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई बडे़ क्रिकेटर मैदान में दिखेंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ नए खिलाड़ी भी हैं, जिनपर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Credit: Photo/@TristanStubbs18

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. जायसवाल की उम्र 19 साल 9 महीने है.

Credit: Instagram/yashasvijaiswal28

यशस्वी जायसवाल को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Credit: Instagram/yashasvijaiswal28

इस लिस्ट में अफगानिस्तान की टीम के युवा स्पिनर नूर अहमद भी शामिल हैं. वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. नूर अहमद 19 साल के हैं.

Credit: Twitter/noor_ahmad_15

नूर अहमद ने 7 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 7 खिलाड़ियों को आउट किया है. आईपीएल के 10 मैचों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं.

Credit: Twitter/noor_ahmad_15

श्रीलंका के युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं. वो सिर्फ 21 साल के हैं और वर्ल्ड कप में दम दिखाने उतरे हैं.

Credit: Twitter/@ChennaiIPL

तेज गेंदबाज मथीशा ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट हासिल किए. हालांकि चोट के कारण बाहर होना पड़ा था.

Credit: Twitter/@ChennaiIPL

नेपाल के आलराउंडर गुलशन झा अपने खेल से फैंस के साथ दिग्गज खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है. वो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Credit: Instagram/gulshanjha_15

गुलशन झा साल 2019 में USA के खिलाफ नेशनल टीम में पहली बार चुने गए थे. वो 15 साल 212 दिन की उम्र में खेलने वाले युवा खिलाड़ी बन गए थे.

Credit: Instagram/gulshanjha_15

साउथ अफ्रीका के 23 साल के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 378 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter/@mipaltan