तहव्वुर राणा ने जेल में मांगीं ये तीन चीज़ें

(Photos Credit: Getty)

भारत सरकार ने तहव्वुर राणा के प्रत्यार्पण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. राणा को गिरफ्तार कर भारत लाया जा चुका है. 

राणा पाकिस्तानी मूल का आतंकवादी है और 26/11 हमलों का साजिशकर्ता है. वह पहले एक मिलिट्री डॉक्टर था. 

उसे 26/11 हमले के संबंध में ही भारत लाया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राणा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे जेल में बंद रखा गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा जेल में पांच वक्त नमाज़ पढ़ता है. इसके अलावा उसने जेल में कुछ डिमांड्स भी की हैं. 

पुलिस के अनुसार राणा के साथ जेल में कोई अलग बर्ताव नहीं किया जा रहा है. लेकिन उसने पुलिस से कुछ खास डिमांड्स जरूर की हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा ने जेल में पेन, पेपर और कुरान की एक प्रति मांगी है.

पुलिस का कहना है कि इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि तहव्वुर राणा पेन से खुद को कुछ नुकसान न पहुंचा ले. 

इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिया है कि तहव्वुर राणा हर दो दिन में अपने वकील से मिल सकता है. 

तहव्वुर राणा को यह कोर्ट दिल्ली लीगल सर्विस ऑथोरिटी की ओर से मिलेगा.