दिल्ली ताज पैलेस में रुकने  का किराया कितना है?

(Photos Credit: Getty/Tajhotels)

ताज होटल भारत के सबसे शानदार होटल में से एक है. ताज होटल भारत की शान बन चुका है. 

ताज होटल देश के सबसे अच्छे होटल में से एक तो है ही. इसके अलावा ये भारत के सबसे महंगे होटल में से एक है.

इस होटल में एक रात रुकने का किराया कई हजारों में होता है. इस होटल में विदेशी सैलानी काफी ठहरते हैं. 

ताज होटल का जिक्र आते ही सबसे पहले मुंबई का नाम आता है. कम लोगों को पता है कि दिल्ली में भी ताज होटल है. 

दिल्ली के ताज होटल में रुकने का किराया कितना है? आइए इस बारें में जानते हैं.

1. दिल्ली का ताज पैलेस मुंबई के ताज होटल की तरह है. इस होटल को मुंबई के ताज होटल की ब्रांच कहा जा सकता है.

2. दिल्ली का ताज होटल अपने लग्जीरियस अनुभव के लिए जाना जाता है. इस होटल की सुंदरता देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

3. दिल्ली का ताज होटल मान होटल चाणक्यपुरी में है. ये होटल राष्ट्रपति भवन से सिर्फ 2 किमी. दूर है.

4. मुंबई के ताज होटल को टाटा ग्रुप चलाता है. उसी तरह दिल्ली के ताज पैलेस टाटा ग्रुप के हाथों में है.

5. दिल्ली के ताज होटल में अलग-अलग कमरों का किराया अलग-अलग है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया लगभग 16-20 हजार होता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.