(Photos Credit: Unsplash)
ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. दुनिया भर से लोग इस अजूबे को देखने के लिए आते हैं.
ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. यही वजह है कि इसे मोहब्बत की निशानी के तौर पर जाना जाता है.
संगमरमर से बने ताजमहल की खूबसूरती देखते ही बनती है. ताजमहल दुनिया भर में कारीगरी का एक जादुई नमूना है.
ताजमहल को लेकर कई किस्से-कहानियां प्रचलित हैं. कहा ये भी जाता है कि ताजमहल कुतुबमीनार से भी ऊंचा है.
ये पूरी तरह से सच है. ताजमहल कुतुबमीनार से ऊंचा है. आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में है. इस खूबसूरत मकबरे को बनाने में लगभग 22 साल का समय लगा था.
2. ताजमहल के अंदर एक कमरा है. इसके नीचे तहखाना है. ताजमहल में मुमताज और शाहजहां की कब्र है.
3. कहा जाता है कि उस समय ताजमहल को बनाने में 32 मिलियन का खर्च हुआ था. ताजमहल को बनाने में 20 हजार से ज्यादा कारीगर लगे थे.
4. कहा जाता है कि ताजमहल कुतुबमीनार से भी ऊंचा है. दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है.
5. ताजमहल कुतुबमीनार से बहुत ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा-सा ऊंचा है. ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है. इस तरह से ताजमहल कुतुबमीनार से भी ऊंचा है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.